प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- झूंसी। स्थानीय पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी के पश्चिम बंगाल के मालदा स्थित घर पर पहुंचकर डुगडुगी बजवाकर मुनादी कराई और कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। झूंसी थाना प्रभारी महेश मिश्रा ने बताया कि फरार आरोपी बप्पा शेख पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के वैष्णव नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का निवासी है। उसको दारागंज पुलिस ने जाली नोटों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आरोपी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी, जिसकी विवेचना झूंसी थाने से की जा रही है। गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद से ही बप्पा शेख फरार चल रहा है। झूंसी पुलिस की एक टीम गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंची और बप्पा शेख के आवास पर स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में डुगडुगी बजवाकर मुनादी कर नोटिस चस्पा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...