लखनऊ, नवम्बर 8 -- गैंग चलाने के आरोपी नीरज यादव उर्फ पुजारी की अवैध कमाई से खरीदी गई संपत्ति पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। काकोरी और दुबग्गा पुलिस ने शनिवार को दुबग्गा क्षेत्र के बरावन कला गांव में पुजारी की पांच हजार वर्ग फुट जमीन कुर्क कर लिया। थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि ठाकुरगंज के मधवापुर बेगरिया निवासी नीरज यादव उर्फ पुजारी के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था। विवेचना प्रभारी निरीक्षक दुबग्गा द्वारा की जा रही थी। जांच में सामने आया कि अभियुक्त ने अपराध से अर्जित धन से ग्राम मौरा बरावन कला में दो भूखंड खरीदे थे। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर के कई भूखंड मिलाकर कुल लगभग 5 हजार वर्ग फुट जमीन अपराध से अर्जित धन से खरीदी गई थी। मामले में न्यायालय पुलिस आयुक्त लखनऊ ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 13 अक्टूबर 2025 को संपत्...