प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 2 -- बाघराय। बिहार राज्य के जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचनपुर महादेव गांव निवासी बरकत अली के खिलाफ के खिलाफ गोवध निवारण, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज है। घटना के बाद से ही वह फरार था। पुलिस ने उसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। बुधवार को एसओ श्रवण कुमार पुलिस टीम के साथ हरबसपुर शारदा सहायक नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...