सुल्तानपुर, मार्च 12 -- गोसाईंगंज,संवाददाता गोसाईंगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया। जहां से उसको जेल भेजने की कार्रवाई की गई। गोसाईंगंज पुलिस ने वर्ष 2023 के जून माह में डीसीएम ट्रक में भैंस की 271 और गाय 31 खाल बरामद कर लतीफ,जुल्फिकार फरीदीपुर, मो. एहसान, असलम तियरी मछरौली और कानपुर निवासी मनीष साहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उस समय पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस समय आरोपित मामले में जमानत पर थे। रविवार को पुलिस ने आरोपितों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। तब से आरोपित फरार चल रहे थे। बुधवार को अपराध निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा,कांस्टेबल भूपेंद्र यादव और रोहित सिंह की टीम ने तियरी मछरौली निवासी एहसान पुत्र असलम को इतकौली मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। थानाध...