फिरोजाबाद, सितम्बर 8 -- थाना सिरसागंज पुलिस टीम की गैंगस्टर से मुठभेड़ हो गई। 15000 रुपये का इनामी गैंगस्टर लखन पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। वह मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने देर रात उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। उसके बाद उसको जेल भेज दिया। अभियुक्त के विरुद्ध 20 मुकदमे दर्ज थे। न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध एनबीडब्लू वारंट भी जारी हो चुका था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुन विशेन के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में पुलिस ने इनामी गैंगस्टर की सूचना पर घेराबंदी शुरू कर दी। रविवार की रात्रि को थाना सिरसागंज पुलिस टीम को सूचना मिली कि संदिग्ध व्यक्ति कहीं वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस की चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी को ...