नई दिल्ली, जून 17 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। गैंगस्टर काला जठेड़ी पिता बनने की तैयारी कर रहा है। द्वारका जिला अदालत ने जठेड़ी को आईवीएफ से संबंधित चिकित्सा प्रक्रिया की अनुमति दे दी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपक वासन की अदालत ने जठेड़ी की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई के बाद अपने आदेश में कहा कि जठेड़ी और उनकी पत्नी अपनी वंशावली को सुरक्षित रखने के लिए बच्चा पैदा करना चाहते हैं। बता दें कि जठेड़ी की शादी 12 मार्च, 2024 को अनुराधा चौधरी से हुई थी। अदालत के आदेश के बाद तिहाड़ जेल में वीर्य के नमूने संग्रह की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके लिए जठेड़ी की ओर से छह घंटे के लिए अंतरिम हिरासत पैरोल दिए जाने की अर्जी दाखिल की गई थी। जठेड़ी की ओर से दायर अर्जी पर अदालत ने एम्स और आरएमएल अस्पताल से रिपोर्ट मांगी थी। एम्स की ओर से दाखिल जवाब के अनुसार...