नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- दिल्ली की सियासत और अपराध की दुनिया में एक बार फिर हलचल मच गई है। दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में पूर्व AAP विधायक नरेश बालियान पहले ही चार्जशीट का सामना कर चुके हैं और अब कोर्ट में आरोप तय करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस का दावा है कि कुख्यात अपराधी नंदू, जो फिलहाल फरार चल रहा है, संगठित अपराध के माध्यम से रंगदारी, जबरन वसूली और धमकी जैसी गतिविधियों में लिप्त रहा है। पुलिस के अनुसार, वह ब्रिटेन में छिपा हुआ है और मई 2025 में उसे भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका है।कौन है कपिल सांगवान उर्फ नंदू? कपिल सांगवान, जिसे अपराध की दुनिया में 'नंदू' के नाम से जाना जाता है, दि...