गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- गाजियाबाद। अदालत ने मंगलवार को गैंगस्टर ऐक्ट के एक मामले में पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा समेत अन्य को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। कोर्ट में अभियोजन पक्ष आरोपियों के खिलाफ आरोप साबित करने में विफल रहा। बचाव पक्ष के अधिवक्ता नवीन त्यागी ने बताया कि खोड़ा निवासी गज्जी भाटी की वर्ष 2017 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा, शूटर राजकुमार उर्फ राजू पहलवान और नरेंद्र फौजी उर्फ नरेंद्र गुर्जर को नामजद कराया गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ 30 सितंबर 2017 को गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने आरोपियों पर क्षेत्र में भय व्याप्त करने और आर्थिक लाभ उठाने के लिए लोगों को डराने धमकाने का आरोप लगाया था। मंगलवार को माम...