बलरामपुर, मई 28 -- बलरामपुर, संवाददाता। लगभग दो दर्जन मामलों के आरोपी व गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को बुधवार को थाना ललिया व महराजगंज तराई की पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त जनपद श्रावस्ती के थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम दिनामगढ़ के मजरे खटिकनपुरवा के रहने वाले हैं। अभियुक्त नरेश उर्फ राम नरेश के खिलाफ जनपद-गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती सहित विभिन्न जनपदों में 18 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जनपद-श्रावस्ती के थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम दिनामगढ़ निवासी नरेश उर्फ रामनरेश सोनकर के विरुद्ध थाना महराजगंज तराई में गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी। बुधवार को थानाध्यक्ष ललिया सतेन्द्र वर्मा व थानाध्यक्ष महराजगंज तराई अखिलेश कुमार ने आरोपी नरेश उर्फ राम नरेश बलरामपुर-बहराइच मार्ग के हरिहरगंज मोड़ के पास स...