अंबेडकर नगर, फरवरी 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मानीटरिंग सेल एवं अभियोजन द्रारा प्रभावी पैरवी के फल स्वरूप अदालत ने गैंगस्टर समेत चार अलग-अलग मामलों में चार बाल अपचारियों को अलग-अलग दंड से दंडित किया। तीन अपराध जहांगीरगंज एवं एक अपराध मालीपुर थाने में पंजीकृत था। जहांगीरगंज थाने में दर्ज यूपी गैंगस्टर एक्ट के मामले में अदालत ने बाल अपचारी को दो हजार रुपए अर्थदंड एवं दो माह के प्रोबेशन से दंडित किया जिसके विरुद्ध वर्ष-2022 में मुकदमा पंजीकृत था। इसी वर्ष दर्ज किशोरी से छेड़खानी में बाल अपचारी को एक हजार रुपए अर्थदंड एवं दो माह का प्रोबेशन, वर्ष-2023 में दर्ज मारपीट के मामले में बाल अपचारी को पांच सौ रुपए अर्थदंड के साथ दो माह के प्रोबेशन से अदालत ने दंडित किया। मालीपुर थाने में वर्ष-2018 में दर्ज मारपीट के मामले में बाल अपचारी को पांच सौ ...