फिरोजाबाद, सितम्बर 24 -- फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना फरिहा पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्ता मुन्नी देवी की 1,29,07,840 रूपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण किया है। गिरोह का गैंगलीडर अभियुक्त गोल्डी उर्फ बबलू अभियुक्ता मुन्नी देवी पत्नी गजाधर सिंह निवासी 99/3 कोटला रोड ओझा नगर थाना उत्तर हाल पता सुहाग नगर थाना दक्षिण का लड़का है। वह अपने गैंग के अन्य साथी अभियुक्तों संग मिलकर अपने भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, षडयंत्र कर धोखाधड़ी करने, मारपीट करने व संगठित रूप से अपराध करने जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त था। गोल्ड़ी उर्फ बबलू की माँ मुन्नी देवी भी गैंग में शामिल होकर काम करती थी। इनके खिलाफ आधा दर्जन अभियोग दर्ज हैं। गैंगलीडर गोल्डी जो कि ...