रुद्रपुर, सितम्बर 29 -- काशीपुर, संवाददाता। आईटीआई पुलिस ने आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुमैर कौशिक निवासी बरखेडा पांडे, एक आपराधिक संगठित गिरोह का लीडर है। इसके अलावा गुरजीत सिंह निवासी बरखेड़ा और गुरकीरत सिंह भुल्लर निवासी बरखेड़ा राजपूत इस गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह सीधे सादे लोगों से जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर अवैध रूप से धन कमाता था। आरोपियों ने थाना क्षेत्र एवं काशीपुर शहर के आसपास के इलाकों में फर्जी सौदे कर जमीन की कीमत लेकर पैसे हड़पने जैसी गतिविधियों में संलिप्तता दिखाई। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ था...