बुलंदशहर, दिसम्बर 31 -- जिला पुलिस ने वर्ष 2025 के दौरान संगठित अपराध और आपराधिक गिरोहों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 में कुल 96 अभियोग पंजीकृत किए गए। इन मामलों में 415 अभियुक्तों को नामजद करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिनकी अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों पर भी पुलिस ने करारा प्रहार किया। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत 15 अभियुक्तों की कुल 2.31 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की गईं। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई से माफिया और संगठित अपराधियों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने में सफलता मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...