बुलंदशहर, फरवरी 18 -- गुलावठी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पति-पत्नी व उनके पुत्र को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपी धोखाधड़ी कर भोले-भाले लोगों से करोड़ों रूपयों की ठगी भी कर चुके है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में चरणजीत सिंह, उसकी पत्नी सोनिया तथा पुत्र अर्जुन शामिल हैं। ये तीनों आरोपी बसंत कुंज दिल्ली के निवासी हैं। फिलहाल फ्लोवर विला फुलनवाल रोड सदर लुधियाना पंजाब में रह रहे हैं। इन्हें सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों का एक गिरोह है तथा गैंग के सदस्य भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर उनकों नौकरी का झांसा देकर व फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करते हैं तथा लोगों को फ्लैट व मकान दिलवाने के नाम पर करोड़ों रूपए हड़प कर चुके हैं...