मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- एसएसपी की संस्तुति पर डीएम ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक आरोपी की साढे 12 लाख रुपए की सम्पत्ति कुर्क की है। आरोपी ने अवैध तरीके से धन अर्जित कर सम्पत्ति को खरीदा था। पुलिस ने सम्पत्ति को कुर्क कर बोर्ड लगा दिया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद पुलिस गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को थाना सिविल लाइन पुलिस ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम के साथ गैंगस्टर एक्ट में अपराधी इमरान उर्फ लाला निवासी गांव लीकडा पट्टी सुजडू थाना खालापार में अचल सम्पत्ति को कुर्क किया है। आरोपी की सम्पत्ति को चिन्हित कर पुलिस ने एसएसपी की संस्तुति पर डीएम के आदेश मिलने पर उसकी लगभग साढे 12 लाख रुपए की अचल सम्पत्ति को सुजडू गांव पहु...