भभुआ, दिसम्बर 26 -- भभुआ शहर के वार्ड 23 में पुलिस ने की छापेमारी, नहीं लगा हाथ वाराणसी न्यायालय से वारंट जारी होने पर भभुआ आई थी पुलिस (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गैंगस्टर एक्ट के वारंटी को पकड़़ने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला की पुलिस शुक्रवार को कैमूर पहुंची। यूपी के रामनगर थाना के सब इंस्पेक्टर विनोद सिंह के नेतृत्व में पहुंची यूपी पुलिस ने गैगस्टर एक्ट के गैरजमानतीय वारंटी भभुआ वार्ड 23 निवासी असलम के घर नगर थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। हालांकि वह पुलिस के हाथ नही लग सका। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि गैंगस्टर मामले में असलम काफी दिनों से फरार चल रहा है। उसके खिलाफ न्यायालय में वाद लंबित है। उसके हाजिर होने पर न्यायालय द्वारा मामले में सुनवाई आगे बढ़ाई जाती। लेकिन, वह काफी दिनों से फरार चल रहा है। उन्होंने बताया...