शामली, जनवरी 1 -- गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के एक वांछित अभियुक्त शखावत उर्फ शेखावत पुत्र जल्फान, निवासी ग्राम माल्हीपुर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक अवैध 12 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी एन.पी. सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान में यह सफलता मिली है। गिरफ्तारी टीम में एसआई बिजेन्द्र सिंह रावल, हेड कांस्टेबल भगत सिंह और कांस्टेबल यशवीर सिंह शामिल रहे। थाने पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...