बाराबंकी, अक्टूबर 4 -- बाराबंकी। अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी के तहत पुलिस-प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत गैंगेस्टर एक्ट के दो आरोपियों की करीब एक करोड़ 31 लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की जाएगी। पहला मामला थाना सफदरगंज का है, जहां गैंगस्टर एक्ट में नामजद गिरोह सरगना अभिजीत शर्मा पुत्र कैलाश चन्द्र शर्मा निवासी लखनऊ की लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपये मूल्य की अचल सम्पत्ति कुर्क की जाएगी। पुलिस की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है। ये सम्पत्तियाँ ग्राम लक्षबर बजहा और ग्राम सेमरी तहसील नवाबगंज में विभिन्न गाटा संख्याओं में दर्ज हैं। अभिजीत शर्मा पर धोखाधड़ी, जालसाजी और गैंगस्टर एक्ट सहित गोरखपुर व बाराबंकी में कई मुकदमे दर्ज हैं। दूसरे मामले में सं...