हापुड़, सितम्बर 8 -- हापुड़ कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी गिरोह बनाकर सामाजिक, भौतिक व आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से ठगी, धोखाधड़ी व मारपीट आदि क्रिया कलाप कर जनता में भय व्याप्त करते हैं। कोतवाली हापुड़ नगर प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गैंगलीडर मौहल्ला प्रगति नगर थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई निवासी दीपक कुमार, पाम असौली सुरासा थाना कोतवाली नगर जनपद हरदोई निवासी अंकित कुमार सिंह व ग्राम नन्दा पूर्वा सरायभाट थाना रामकोट जनपद- सीतापुर निवासी उपदेश कुमार यादव गैंग के सदस्य है। तीनों आरोपी संगठित आपराधिक गिरोह बनाकर सामाजिक, भौतिक व आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से ठगी, धोखाधड़ी व मारपीट आदि जैसे जघन्...