शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- ददरौल संवाददाता पुलिस अधीक्षक निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एंव अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले क्रियाशील एव चिन्हित किये गये अपराधियो वांछित एव वारंटी आदि अभियुक्तों की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना रामचन्द्र मिशन के नेतृत्व में थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है। असरफ पुत्र इस्तियाक,निवासी मोहल्ला फत्तेपुर रेती थाना रामचन्द्र मिशन, जुनैद पुत्र नदीम शफीक, निवासी मोहल्ला नई बस्ती रेती थाना रामचन्द्र मिशन, हाल पता मोहल्ला हुसैनपुर थाना कोतवाली, वारिश उर्फ भूरा पुत्र इस्तियाक, निवासी फत्तेपुर रेती थाना रामचन्द्र मिशन, हाल पता मोहल्ला जलालनगर थाना सदर बाजार गैंग...