फिरोजाबाद, नवम्बर 29 -- शिकोहाबाद। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत शनिवार को एक अभियुक्त की लाखों की संपत्ति को जब्त कर लिया। पुलिस ने जब्त चल अचल संपति पर नोटिस बोर्ड लगा कर खरीद फरोख्त के लिए अवैध घोषित किया है। शनिवार को एसडीएम डॉ गजेन्द्र सिंह, सीओ अरुण कुमार चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने संगठित गिरोह बनाकर गम्भीर अपराध करने वाले पर गैंगस्टर अभियुक्त के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने थाना मक्खनपुर से सम्बन्धित शातिर अभियुक्त मंशाराम पुत्र नारायन निवासी जहांगीरपुर गैलरई, थाना मक्खनपुर की गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत 41 लाख 7 हजार 615 रूपये की चल अचल सम्पत्ति को जब्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त मंशाराम ने अपने लडके रोहित उर्फ आशु को अपने संगठित गैंग का लीडर बनाया जो कि बलवा, मारपीट, जान...