आगरा, दिसम्बर 29 -- थाना ढोलना पुलिस ने अवैध, जुआ, सट्टा से धन अर्जित कर अपने नाम बोलेरो कार क्रय करने वाले गैंगस्टर के आरोपी की कार जिसकी कीमत 4.84 लाख रुपये को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश से जब्त किया है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से जुआ, सट्टे कारोबारियों पर हड़कंप मचा हुआ है। एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में थाना ढोलना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी वीरेश निवासी नगला मोती हरनाथपुर थाना सोरों द्वारा अवैध जुआ, सट्टा से धन अर्जित कर अपने नाम क्रय की गई बोलेरा कार को जब्त किया है। एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर थाना ढोलना प्रभारी निरीक्षक गोविंद बल्लभ शर्मा ने आरोपी की बोलेरो कार को जब्त किया है। आरोपी ने यह कार जुआ, सट्टा से धन अर्जित कर क्रय की थी। इस कार कीमत लगभग 4.84 लाख रुपये है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवै...