गोरखपुर, अगस्त 3 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा पुलिस ने गैंगेस्टर के अभियुक्त खजनी थाना क्षेत्र के कोठा निवासी अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, एक गैंग एटीएम बूथों पर एटीएम कार्ड बदल कर लोगों के एकाउंट से पैसे निकाल लेता था। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि 6 मई को अविनाश कुमार व उसके गैंग के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ था। आरोपी गैंग बनाकर चोरी व धोखाधड़ी जैसे अपराध कारित करते थे। उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज हुआ था। अविनाश कुमार के खिलाफ चौरीचौरा में धोखाधड़ी के दो केस पूर्व में दर्ज हैं। इसके अलावा चार अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...