रांची, मार्च 11 -- गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर की खबर मिलने के बाद जेल में बंद उसके भाई आकाश कुमार उर्फ आकाश साहू ने अपने भाई अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रोविजनल जमानत (औपबंधिक जमानत) की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। इस जमानत याचिका को बुधवार को एनआईए की विशेष अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। आकाश साहू वर्तमान में एनआईए कांड संख्या 1/2021 से जुड़े मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद है। एनआईए ने उसे अमन साहू मामले में मिलीभगत के आधार पर 6 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया था। साथ ही एनआईए ने उसे पुलिस रिमांड पर लेकर दो बार पूछताछ कर चुकी है। उस पर टेरर फंडिंग के पैसे से फॉर्च्यूनर कार खरीदने का आरोप है। इससे पहले मंगलवार को झारखंड के पलामू जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर अमन साहू को मार ...