शामली, जून 19 -- स्थानीय पुलिस ने गैंगस्टर अभियोग में 25000 के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित गैंगस्टर अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान में थाना कांधला पुलिस द्वारा थाना कांधला पर गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में 25000 रुपये का ईनामी व वांछित 01 गैंगस्टर जहूर खां पुत्र मंजूर निवासी मोहल्ला मिर्दगान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गैंगस्टर के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित कई मामले पंजीकृत है। पुलिस ने पकड़ा गए गैंगस्टर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...