फिरोजाबाद, दिसम्बर 24 -- फिरोजाबाद। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना मक्खपुर पुलिस टीम ने अभियुक्त विकास पुत्र विमल किशोर की 6 लाख 65 हजार रुपए की चल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है। पुलिस ने अभियुक्त विकास पुत्र विमल किशोर निवासी मोहल्ला गढ़ैया थाना शिकोहाबाद, गैंगलीडर अभियुक्त रमाकान्त उर्फ धांशू पुत्र नरेश नगला खुशहाल थाना जसराना, फैजान पुत्र शमशाद निवासी मौहम्मद माह तेली गली शिकोहाबाद के खिलाफ कार्रवाई की है। अभियुक्त विकास ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लगातार गम्भीर अपराध कारित कर चल और अचल सम्पत्ति अर्जित की। अभियुक्त विकास थाना शिकोहाबाद का गैंगस्टर अभियुक्त है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज व...