बाराबंकी, अक्टूबर 17 -- बाराबंकी। सफदरगंज, जैदपुर पुलिस व तहसील प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में धोखाधड़ी व जालसाजी कर संपत्ति हड़पने वाले संगठित गिरोह के सरगना अभिजीत शर्मा की लगभग एक करोड़ 30 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति शुक्रवार को कुर्क की गई। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है। कुर्की के पहले टीम ने मुनादी कराई। इसके बाद आरोपी के आरोपों को पढ़ कर लोगों को सुनाया गया। इसके बाद वहां पर कुर्सी का बोर्ड भी लगाया गया। इस दौरान लोगों की भीड़ रही। गिरोह बनाकर करते थे जालसाजी: पुलिस जांच में सामने आया कि अभिजीत शर्मा पुत्र कैलाश चंद्र शर्मा निवासी विकास नगर, लखनऊ मूल निवासी गोरखपुर अपने अन्य साथियों दिव्या श्रीवास्तव उर्फ दिव्या शर्मा पत्नी अभिजीत शर्मा, जाहिद जमाल सिद्दीकी निवासी गाजीपुर के साथ मिलकर लोगों से छल-कपट, जालसाजी, कूटरचना और ...