नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की एनआईए हिरासत सात और दिनों के लिए बढ़ा दी। विशेष जज प्रशांत शर्मा ने यह आदेश एनआईए मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई सुनवाई के दौरान दिया। मामले की सुनवाई पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में इसलिए नहीं हो सकी क्योंकि एनआईए ने बताया कि पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी की धमकियों को देखते हुए अनमोल पर सुरक्षा का गंभीर खतरा है। बता दें कि अनमोल पर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, अभिनेता सलमान खान के घर पर गोलीबारी, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या समेत कई मामलों में शामिल होने के आरोप हैं। उसे 18 नवंबर को अमेरिका से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया था। उससे पहले वह नवंबर 2023 में अमेरिका में हिरासत में लिया गया था। 18 नवंबर को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उसे...