नई दिल्ली। रमेश त्रिपाठी, अप्रैल 28 -- राजधानी दिल्ली में गैंगस्टर की सोशल मीडिया पोस्ट लाइक-शेयर करने वालों की अब खैर नहीं है। दिल्ली पुलिस 'नो नेम-नो फेम' ऑपरेशन के तहत 200 से ज्यादा ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट बंद करवा चुकी है, जो युवाओं को गैंग में जोड़ने में सक्रिय थे। सोशल मीडिया के जरिये करीब 20 देशों में छिपे 40 गैंगस्टर और उनके गुर्गे, युवाओं को गैंग में जोड़ने में जुटे हैं। इनपुट मिलने के बाद पुलिस पूरी तरह चौकन्नी हो गई है। इसका मकसद ऐसे नौजवानों को पकड़ना है, जो गैंगस्टर्स के गैंग में जुड़कर काम कर रहे हैं। लिस्ट तैयार कर रही पुलिस: राजधानी के सभी जिलों में सक्रिय गैंगस्टर और उनके गुर्गों के सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े संदिग्धों की सूची तैयार कर उनकी भूमिका की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को किसी भी संदिग्ध के खिलाफ गैंगस...