गुरुग्राम | गौरव चौधरी, मई 19 -- प्रदेश की हाई-सिक्योरिटी जेल में शामिल भोंडसी जेल में गैंगस्टर और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए जेल प्रशासन ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करना शुरू कर दिया है। जेल में बंद कैदी मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अवैध उपयोग, विशेष रूप से खूंखार गैंगस्टर जो सलाखों के पीछे से आपराधिक गतिविधियों को जारी रखते थे। उन पर लगाम लगाने के लिए जेल प्रशासन ने उपकरणों का इस्तेमाल कर अपनी सुरक्षा को मजबूत किया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इन उपकरणों के इस्तेमाल से अब बदमाश और गैंगस्टर का संपर्क खत्म हो चुका है। अब बीते कई महीनों से जेल में बंद कैदियों की तरफ से कोई धमकी और जबरन वसूली का कोई मामला भी पुलिस के सामने नहीं आया है। बता दें कि भोंडसी जेल में तीन हजार से अधिक कैदी हैं। गैंगस्टर और बदमाशों की गतिविधियों पर...