नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- जिले में बढ़ रही गैंगस्टरों की गतिविधियों और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में नाकाम रहने पर पंजाब सरकार ने अमृतसर रूरल एसएसपी मनिंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ये आदेश जारी किए हैं। उन्होंने पहले ही इस बारे में अफसरों को चेतावनी दी थी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि पिछली सरकारों ने प्रदेश का ताना-बाना बिगाड़ दिया था, जहां गैंगस्टर और माफियाओं को बढ़ावा मिला था। उनकी सरकार ऐसी स्थिति को सुधार रही है। पंजाब में गैंगस्टर, तस्करों, अपराधियों और असामाजिक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है और सरकार उनका सफाया कर रही है। उन्होंने अफसरों को साफ कहा कि क्राइम कंट्रोल में किसी भी सूरत में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सबकी मॉनिटरिंग हो रही है, जो भी इसमें असफल हुआ तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। सीएम मान ने ...