नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 5 -- दिल्ली के द्वारका मोड इलाके में सोमवार शाम रिटोली गैंग और भाऊ गैंग के बीच गैंगवार हुई। रिटोली गैंग के मोहित डागर पर भाऊ गैंग के शूटरों ने फायरिंग कर दी। आरोपियों ने 20 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाईं, जिसमें से करीब छह गोली मोहित को लगीं। वारदात के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोहन गार्डन थाना पुलिस ने घायल मोहित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, जहां से उसे एम्स ट्रामा सेंटर रैफर कर दिया गया। एम्स में भर्ती 28 वर्षीय मोहित की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। मामले में पुलिस ने संबंधित धारा के में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को वारदात का सीसीटीवी मिला है, जिसकी मदद से आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि घायल मोहित...