नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- महाराष्ट्र के पुणे के नाना पेठ इलाके में शुक्रवार रात एक हिंसक गैंगवार में कुख्यात अपराधी गणेश कोमकर का बेटा गोविंद कोमकर मारा गया। पुलिस के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने गोविंद पर 11 राउंड फायरिंग की, जिनमें से तीन गोलियां उसे लगीं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया, "दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग करने के बाद आयुष नामक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।" घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। गोविंद के पिता गणेश कोमकर पर एनसीपी नेता वनराज आंडेकर की हत्या का आरोप है। वनराज आंडेकर पूर्व पार्षद थे। इसी साल 1 सितंबर 2025 को नाना प...