मेरठ, अगस्त 26 -- राहवती गांव में गोलू और कालू गैंग के बीच हुई गैंगवार प्रकरण में एसपी देहात डॉ राकेश कुमार मिश्रा सोमवार को बहसूमा थाने पर करीब तीन घंटे रहे। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम और पुलिस की 10 टीमें इनामी बदमाशों और गैंग से जुड़े बदमाशों की गिरफ्तारी में लगी हैं। पुलिस ने नामजद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश देकर 10-12 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी देहात ने बताया कि सोमवार को कालू रामनगर गैंग के निखिल निवासी अकबरपुर हस्तिनापुर, अविनाश सकौती फलावदा, रितिक रावत निवासी देहरादून को गिरफ्तार कर लिया है। गोलू और कालू गैंग के बीच गैंगवार के बाद पुलिस ने गोलू गैंग के रजनीश उर्फ छोटू, ऋषभ, विनीत निवासी जधेड़ी, अमन और कालू रामनगर गैंग के विकल धामा, पोलार्ड उर्फ अभिषेक, मिथुन व दीपांशु क...