पूर्णिया, अगस्त 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवादादाता। शनिवार शाम को नेवालाल चौक के समीप बसंत विहार कॉलोनी में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी की घटना के बाद से लोग गैंगवार की संभावाना से सशंकित है। दरअसल गोलीबारी की घटना में शामिल दोनों गुटों के लोगों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इसमें बीकोठी इलाके के साहिल सौरभ पर हाल में जिले के भीतर घटित संगीन आपराधिक घटनाओं में आरोप लगते रहे हैं। मसलन दोनों गुटों के लोगों के आपराधिक मामलों के इतिहास को देखते हुए पुलिस भी काफी अलर्ट नजर आ रही है। घटना के बाद से पुलिस की लगातार छापेमारी दोनों गुटों के नामजदों की गिरफ्तारी के लिए चल रही है। खासकर साहिल सौरभ की तलाश में पुलिस ने ऐंड़ी- चोटी एक कर रखा है। उसकी तलाश में पुलिस ने बनमनखी एवं बीकोठी इलाकों में कई स्थानों पर छापेमारी की है। दूसरे गुट के छोटू...