फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- फिरोजाबाद, थाना मक्खनपुर पुलिस ने बुधवार को गैंगलीडर की 34 लाख से अधिक कीमत की चल, अचल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की। वह गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर मारपीट, दहेज हत्या, गाली गलौज, सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट, चोरी, लूट आदि घटनाओं को अंजाम देता है। उस पर जिले के विभिन्न थानों में नौ मुकदमा दर्ज है। एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत आदतन एवं संगठित होकर गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी के पर्यवेक्षण एवं सीओ शिकोहाबाद के नेतृत्व में बुधवार को मक्खनपुर थाना पुलिस ने एसडीएम सदर सतेंद्र कुमार के साथ थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत अपराध संख्या 01/2025 धारा 2/3 गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 19...