गोरखपुर, नवम्बर 1 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ताल इलाके में रहने वाली दो बच्चों की मां ने एक युवक पर दुष्कर्म की कोशिश और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि आरोपी सद्दाम उसके साथ गैंगरेप कर चुका है। वर्तमान में वह जमानत पर बाहर आया है। अब फिर से उत्पीड़न कर रहा है और संबंध न रखने पर खुदकुशी करके फंसाने की धमकी दे रहा है। महिला ने एक और गंभीर आरोप लगाया कि आरोपी कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। महिला ने आरोप लगाया कि इसके पहले भी उसी युवक ने उनके साथ गैंगरेप किया था, लेकिन अपनी पहुंच के चलते वह बच गया। जेल से छूटने के बाद से वह लगातार फोन और मुलाकात के जरिए धमका रहा है। वह तरह-तरह के लालच दे रहा है। बात न मानने पर आत्महत्या करने की धमकी भी दे रहा ...