मऊ, जुलाई 4 -- मऊ, संवाददाता। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के एक गांव में 28 जून की देर शाम को 14 वर्षीय नाबालिग दलित बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को पुलिस टीम ने शुक्रवार को वनदेवी के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। जबकि अन्य अज्ञात की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। पुलिस टीम की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। सरायलखंसी थाना में पीड़िता के पिता द्वारा गुरूवार को मुकदमा दर्ज कराया गया था। दर्ज कराए गए मुकदमें में पीड़िता के पिता ने बताया था कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री कक्षा आठ में पढ़ाई करती है। 28 जून की देर शाम को वह शौच के लिए खेत की तरफ गई थी। इसी दौरान गांव के आरोपी अभिषेक, गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के नखतपुर गांव निवासी नसीम अपने कुछ अन्य अज्ञात साथियों के...