भागलपुर, जनवरी 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले की सामाजिक महिलाओं ने आरक्षी अधीक्षक स्वीटी सहरावत से मिलकर पूर्णिया में हुई गैंगरेप की घटना पर चर्चा की। आरक्षी अधीक्षक ने बड़े स्पष्ट शब्दों में इस घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को अति शीघ्र गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि इसमें चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गहन छापेमारी की जा रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि बहुत जल्द जिले को नशामुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान पंकज कुमारी, रूमा दास गुप्ता,रीना दुबे,उषा दास, सुनीति सिन्हा, ज्योति साह, विनोद सिन्हा, राजन दुबे आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...