हमीरपुर, नवम्बर 25 -- हमीरपुर, संवाददाता। थाना जलालपुर के एक गांव में गैंगरेप के बाद आरोपियों द्वारा तेजाब पिलाए जाने की वजह से जिंदगी-मौत से जूझ रही 16 वर्षीय किशोरी को कानपुर से लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया था। पीजीआई से भी किशोरी को केजीएमयू रेफर कर दिया गया। जहां तीन दिन से इमरजेंसी वार्ड में किशोरी स्ट्रेचर पर लेटकर जिंदगी-मौत से जूझ रही है। उसे बेड तक नसीब नहीं हुआ है। लगातार मुंह से ब्लीडिंग हो रही है। मां-बाप हिम्मत हार रहे हैं। डॉक्टर भी किशोरी की हालत को देखकर ठीक से बात नहीं कर रहे हैं। बीती 28 अक्टूबर को थाना जलालपुर के एक गांव में किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ था। बाद में उसे तेजाब पिलाया गया था। किशोरी ने तीन युवकों का नाम लिया था। लेकिन पुलिस ने इस प्रकरण में सात नवंबर को पीड़िता के बयानों के आधार पर एक आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज ...