हमीरपुर, नवम्बर 11 -- हिन्दुस्तान फॉलोअप 0 पेट दर्द और उल्टियां भी ठीक हुई, बीती रात ठीक से नींद भी आई 0 पिता बोले, इलाज से पुत्री की हालत में तेजी से हो रहा है सुधार हमीरपुर, संवाददाता। गैंगरेप का शिकार होकर कानपुर में जिंदगी-मौत से जूझ रही 16 वर्षीय किशोरी की इलाज के बाद धीरे-धीरे हालत में सुधार हो रहा है। हीमोग्लोबिन की कमी से जूझ रही किशोरी को मंगलवार को एक यूनिट ब्लड भी चढ़ाया गया है। पेट में इंफेक्शन के बाद से लगातार उल्टियां और पेट दर्द से जूझ किशोरी को अब इससे भी राहत मिली है। कई दिन बाद उसे चैन की नींद भी आई है। पिता ने इलाज के बाद पुत्री की हालत में हो रहे सुधार पर संतोष जताया है। थाना जलालपुर के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी के साथ 28 अक्टूबर की रात गैंगरेप की वारदात हुई थी। आरोपियों ने उसे तेजाब पिला दिया था। जिससे उसकी हालत बिगड़...