हमीरपुर, नवम्बर 17 -- हमीरपुर, संवाददाता। थाना जलालपुर के एक गांव में गैंगरेप के बाद तेजाब पिलाए जाने की वजह से जिंदगी-मौत से जूझ रही किशोरी की हालत जस की तस बनी हुई है। कानपुर के हैलट में नौ नवंबर से किशोरी भर्ती हैं। पेट दर्द के साथ-साथ बुखार भी उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है। डॉक्टरों ने खाने पर रोक लगा दी है। सारा दिन किशोरी थोड़ी-थोड़ी देर में सिर्फ पीने को पानी दिया जाता है। 28 अक्टूबर को थाना जलालपुर के एक गांव में किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी। आरोपियों ने किशोरी को तेजाब भी पिला दिया था। सात नवंबर को घटना पुलिस के संज्ञान में आई तो पुलिस ने पीड़िता के बयान लिए। जिसमें उसने एक ही युवक का नाम लिया था। जिसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी भी नाबालिग है। इधर, तेजाब की वजह से किशोरी की हालत में सुधार होने का ...