एटा, अप्रैल 24 -- गैंगरेप पीड़िता ने वीडियो जारी किया गया है जिसमें पीड़िता ने सीएम से मदद की गुहार लगाई है। आरोप लगाए हैं कि मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में जैथरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को पकड़ा है। बता दें कि सोमवार को एसएसपी के आदेश पर थाना जैथरा में पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि कांशीराम कालोनी निवासी लव कुमार और उसका साथी गोरेलाल बेटी को बहला फुसलाकर नोएडा ले गए था। कमरे में ले जाकर दोनों ने डरा धमका कर दुष्कर्म किया था। मामले में फोटो, वीडियो भी बना लिए थे। वीडियो वायरल करने की धमकी भी देते थे। कई ऑडियो भी वायरल हुई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। दूसरी तरफ गुरूवार को सोशल मीडिया पर पीडिता का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल...