आगरा, अप्रैल 17 -- समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने शहर कोतवाली इलाके में हुए गैंगरेप पीड़िता व उसके परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। सपा के पदाधिकारियों ने पीड़िता को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व एक सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग की है। बुधवार को पूर्व मंत्री मानपाल सिंह, सपा के प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी व जिलाध्यक्ष विक्रम यादव के साथ प्रतिनिधि मंडल ने पीड़िता व उसके परिवार से मुलाकात की। सपा नेता व पूर्व मंत्री मानपाल सिंह ने कहा कि पीड़िता के साथ हुई घटना बेहद शर्मनाक व निंदनीय है। सपा पीड़िता व उसके परिवार के साथ खड़ी है। उसे हर स्तर पर न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी। सपा के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक हशरत उल्लाह शेरवानी, देव प्रकाश लोधी उर्फ देवू, प्रवेंद्र राणा, कैलाश यादव, अशोक वर्मा, जसवीर सिंह श...