बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- खुर्जा नगर कोतवाली में तैनात एक दरोगा पर गैंगरेप पीड़िता ने रेप करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि गैंगरेप की वारदात के बाद पुलिस ने पीड़िता के पति को उठा ही लिया था। इसके बाद पति को छोड़ने के नाम पर दरोगा ने रिश्वत मांगी, रिश्वत नहीं देने पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। हालांकि एसपी देहात डा.तेजवीर सिंह ने आरोपों को निराधार बताया है। शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची खुर्जा निवासी एक महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ एक निजी कंपनी में कार्य करती थी। कंपनी में साथ कार्य करने वाले तीन आरोपियों ने युवकों ने उसका अपहरण कर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद आरोपियों ने धर्म परिवर्तन भी कराया। इसी दौरान उसके पति ने गुमशुद...