बुलंदशहर, जून 5 -- खुर्जा देहात क्षेत्र की एक गैंगरेप पीड़िता को आरोपी पक्ष द्वारा फैसला न करने पर हत्या की धमकी दी जा रही है। पीड़िता के साथ गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में गैंगरेप की घटना हुई थी, किंतु पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने एसएसपी बुलंदशहर से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। खुर्जा देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता युवती ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में नौकरी करती है। कुछ लोगों ने उसके भाई की अग्निवीर योजना के तहत नौकरी लगवाने का झांसा दिया गया। आरोपियों ने रुपये लेकर उसे एक ज्वाइनिंग लैटर भी दिया, किंतु नौकरी नहीं लग सकी। इस पर उसके द्वारा रुपये वापस मांगे गए। बीते दिनों एक आरोपी उसके पास आया और उसने कहा कि दो अन्य लोग कासना क्षेत्र में आए हुए हैं। उन्हे...