प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के गैंगरेप पीड़िता ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने व पीछा करने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार 2020 में उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। वर्तमान में न्यायालय में मामला विचाराधीन है। आरोप है कि उसके इकलौते भाई की पुणे में साजिश के तहत हत्या तक करा दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर श्याम प्रकाश द्विवेदी व मनमोहन मिश्रा के खिलाफ बीएएन की धारा 78 व 351(2) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...