कानपुर, नवम्बर 6 -- गैंगरेप के चल रहे मुकदमे में पीड़ित परिवार ने अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव निवासी टॉप-टेन अपराधी व मजरिया हिस्ट्रीशीटर पर धमकाने का आरोप लगाकर अफसरों से कार्रवाई की गुहार लगाई। साथ ही 15 नवंबर को होने वाली सुनवाई के दौरान सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। अकबरपुर कोतवाली में वर्ष 2020 में दर्ज गैंगरेप के मुकदमें में इस समय स्पेशल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम में सुनवाई हो रही है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस मुकदमें में 15 नवबर को सुनवाई होनी है। मुकदमें में आरोपित बारा गांव का टॉप टेन अपराधी शमीम हीरो पुत्र अब्दुल हमीद भी आरोपित हैं। उसके खिलाफ गैंगरेप के अलावा गोवध अधिनियम, गुंडा एक्ट, हत्या के प्रयास, चोरी, गैंगस्टर एक्ट आदि के 33 मुकदमें दर्ज हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मुकदमें में शमीम हीरो वादी को समझौता करन...