पूर्णिया, जनवरी 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।गैंगरेप के मामले में अंतिम आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान डगरूआ थाना के डगरूआ वार्ड नंबर आठ निवासी मो अफसर के रूप में हुई है। एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि मामले के अंतिम आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मुख्य आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस ने मामले में साक्ष्य संकलन कर लिए हैं। मुख्य आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद जल्द अनुसंधान समाप्त कर न्यायालय में चार्जशीट समर्पित किया जाएगा। मामले स्पीडी ट्रायल करवाया जाएगा। .....बारह दिन पहले पांच ने किया था गैंगरेप: 10 जनवरी की रात को डगरूआ थाना क्षेत्र स्थित एक भवन में पांच बहशियों ने गैंगरेप किया था। महिला के प्राइवेट अंगों से हो रहे रक्त स्राव हैवानियत की दास्तां बयां कर रहे थे। महिला ने बता...