मधुबनी, मई 29 -- मधुबनी। जयनगर में गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या करने के आरोप में कोर्ट ने दो लोगों को दोषी करार दिया है। एससी एसटी मामलों के स्पेशल जज एडीजे सैयद मोहम्मद फजलुल बारी की अदालत ने गुरुवार को मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद आरोपित सुशील राय एवं ओम प्रकाश को दोषी करार दिया। विशेष लोक अभियोजक सपन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों की सजा पर आगामी 31 मई को न्यायालय में सुनवाई होगी। 22 जून 2023 को जयनगर के एक गांव के दलित परिवार की आठ वर्षीय बच्ची का आरोपितों ने अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद सामूहिक रूप से यौनाचार किया। उसके बाद निर्मम हत्या कर शव को कोशी कॉलोनी के एक जर्जर भवन में रख दिया। पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया तो आरोपितों के नाम का खुलासा हुआ। एस्बेस्टस के नीचे छुपाकर रखें गये शव को बरामद कर अग्रिम कार्रव...